Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Mumbai Airport टर्मिनल को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

हमें फॉलो करें Mumbai Airport टर्मिनल को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुंबई , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (00:35 IST)
Accused of threatening arrested : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी थी और ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन करने वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू की।
 
ईमेल में लिखा गया, यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर निर्दिष्ट पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किए गए तो हम 48 घंटों में टर्मिनल-दो को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा।
 
अधिकारी ने कहा कि सहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और धारा 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि एटीएस के साइबर प्रकोष्ठ ने उस ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस’ (आईपी पते) का पता लगाया, जिससे केरल से ईमेल भेजा गया था।
 
इसके बाद एक टीम दक्षिणी राज्य के लिए रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है और सहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्र प्रदेश में 9 दिसंबर से शुरू होगी जाति जनगणना