Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गैंगस्टर अबू सलेम को तलोजा जेल से भेजा जा रहा है नासिक जेल

हमें फॉलो करें गैंगस्टर अबू सलेम को तलोजा जेल से भेजा जा रहा है नासिक जेल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:15 IST)
ठाणे। वर्ष 1993 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम (Abu Salem) को गुरुवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल (Taloja jail) से कड़ी सुरक्षा के बीच नासिक (Nashik jail) की केंद्रीय जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सलेम को पूर्वाह्न 11.30 बजे एक वाहन में बैठाकर तलोजा जेल से बाहर निकाला गया।
 
साल 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किए गए सलेम को 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले में 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सलेम को तलोजा जेल में रखा गया था, लेकिन जेल अधिकारियों ने विशेष अदालत से कहा था कि उसे नासिक केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित करने की जरूरत है, क्योंकि तलोजा जेल के अंदर उच्च सुरक्षा वाली कोठरी जर्जर हालत में है जिसकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।
 
सलेम ने अपने जीवन को खतरा बताते हुए खुद को नासिक जेल भेजे जाने के विशेष अदालत के आदेश को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिसने उसके आवेदन को खारिज कर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत, एक को बिना पोस्टमॉर्टम दफनाया