nainital News: रामनगर (Ramnagar) में वन क्षेत्र में पर्यटकों की शामत उस समय आ गई, जब हाथियों (elephants) के एक झुंड ने टूरिस्ट कार पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि कार सवार सभी पर्यटक सुरक्षित रहे। कार की हालत देखकर हाथियों के प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हाथियों के झुंड ने कार पर हमला किया : रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के कोटा रेंज में रामनगर से भलोंन के लिए टूरिस्ट कार जा रही थी कि रास्ते में सितावनी भंडारपानी रोड पर हाथियों के झुंड ने कार पर हमला कर दिया। हमले के समय अन्य 2 पर्यटकों की गाड़ी आ रही थी जिसमें टूरिस्ट कार सवार भागकर बैठ गए, वहीं पीछे की तरफ से गश्त पर निकली वन विभाग की टीम आ गई और उन्होंने हाथियों को खदेड़ा वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वन विभाग की तत्परता के चलते सभी बच गए : हाथियों के झुंड ने जिस कार पर हमला किया और उसके समेत अन्य 1 कार में 6 से ज्यादा पर्यटक सवार थे। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। वन विभाग की तत्परता के चलते सभी सुरक्षित बच गए। घबराए हुए पर्यटकों को वन विभाग की टीम अपने साथ भंडारपानी चौकी लेकर आई जिसके बाद उन्हें वनकर्मी सुरक्षित रिसॉर्ट तक छोड़कर आए।
क्या बोले वन विभाग के अधिकारी? : वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार पर्यटकों से अपील करते रहते हैं कि वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र रात्रिगमन के लिए सही नहीं है। यहां पर हाथी कॉरिडोर होने के चलते हाथी भी भी बाहर आ जाते हैं जिसके चलते दुर्घटना की आशंका प्रबल रहती है।
Edited by: Ravindra Gupta