गुजरात में LPG सिलेंडर में हुआ विस्फोट, एमपी के 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:56 IST)
मुख्‍य बिंदु
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में एक कमरे में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद लगी आग से विस्फोट हो गया और इसमें 9 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना 20 जुलाई रात की है। मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं। 8 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई जबकि 1 व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।

ALSO READ: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पुणे-बेंगलुरु हाइवे पानी में डूबा, मृतक संख्या बढ़कर 136
 
असलाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पीआर जडेजा ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी जिसमें बच्चे और महिलाओं समेत 10 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, 5 अन्य की मौत शुक्रवार को हुई और 1 व्यक्ति की मौत शनिवार सुबह हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूर और उनके परिवार के सदस्य एक छोटे-से कमरे में सो रहे थे, जब एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जब उनके पड़ोसी ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो एक मजदूर उठा और उसने बत्ती जलाई जिससे उठी चिंगारी से विस्फोट हो गया।
 
उन्होंने बताया कि 10 घायलों में वह पड़ोसी भी शामिल था, जो उन्हें जगाने आया था और सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतकों की पहचान रामप्यारी अहिरवार (56), राजूभाई अहिरवार (31), सोनू अहिरवार (21), सीमा अहिरवार (25), सरजू अहिरवार (22), वैशाली (7), नितेश (6), पायल (4) और आकाश (2) के रूप में की गई है और ये सभी मध्यप्रदेश में गुना जिले के रहने वाले थे।
 
उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति की पहचान कुलसिंह भैरवा (30) के रूप में की गई है और उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में करौली के कुडगांव का रहने वाला है। जडेजा ने बताया कि मृतकों के शवों को मध्यप्रदेश में उनके पैतृक गांव में भेजा जा रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंट्स के युद्ध घोष

ऑपरेशन सिंदूर पर बनी राजनीतिक सहमति, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान के हाल से घबराए इंग्लैंड के खिलाड़ी, PSL छोड़ने की जताई इच्छा

लश्कर के समूह TRF को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग

अगला लेख
More