तिरुवनंतपुरम। केरल में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए करीब 80 लाख लोगों की जांच की गई और उनमें से करीब 20 प्रतिशत लोगों को उच्च रक्तचाप या मधुमेह से ग्रस्त पाया गया।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि बीमारियों का जल्द पता लगाने और उपचार से भविष्य में होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और कैंसर का जल्द पता लगने पर रोगों का समय रहते बिना जटिलताएं पैदा हुए इलाज किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि करीब 80 लाख लोगों की जांच की गई, जिनमें से लगभग 20 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पाए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 5 लाख से अधिक लोगों को संदिग्ध कैंसर के मद्देनजर जांच के लिए रेफर किया गया है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala