मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को उतरते समय भारी बारिश के बीच एक छोटा विमान रनवे पर फिसल गया और विमान में सवार सभी 8 यात्रियों को चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण करीब 40 विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद हवाई अड्डे के दोनों रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और एक रनवे को शाम करीब छह बजकर 47 मिनट पर खोला गया।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से आ रहा था और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया।
उसने कहा कि विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया। विमान में दो यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे।
डीजीसीए ने यह भी कहा कि घटना के वक्त भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर दृश्यता 700 मीटर थी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि घटना में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि यह घटना शाम तकरीबन पांच बजकर आठ मिनट पर हुई।
उसने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एअरसाइड दल मदद के लिए घटनास्थल पर मौजूद है।
एक अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए और हवाई यातायात नियंत्रण द्वारा शाम छह बजकर 47 मिनट पर रास्ता साफ होने की मंजूरी दिए जाने के बाद रनवे 27 अब खोल दिया गया है।