कवरत्ती/कोच्चि। लक्षद्वीप समूह के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ भाजपा में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रपति और गृहमंत्री से शिकायत के बाद पार्टी की युवा मोर्चा के 8 सदस्य पिछले 2 दिनों में इस्तीफा दे चुके हैं।
पी. पी. मोहम्मद हाशिम, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एम. सी. मुथुकोया, पूर्व कोषाध्यक्ष बी. शुकूर, पूर्व अध्यक्ष एम. मोहम्मद तथा पार्टी के सदस्य पी. पी. जम्हार, अनवर हुसैन, अफसल एन., रमीस एन. ने पार्टी को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इन सभी ने इस्तीफे के साथ ही पार्टी को लिखे पत्र में प्रशासन के एकतरफा और मनमानेपूर्ण रवैये को जिम्मेदार ठहराया।
लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ जनविरोधी फैसलों का आरोप लगा है। पटेल पर कोरोना के कुप्रबंधन और स्थानीय लोगों की परंपराओं पर गलत टिप्पणी करने का भी आरोप है। सीपीएम से लेकर बीजेपी तक के नेताओं ने केंद्र एवं राष्ट्रपति से मांग की है कि वह प्रफुल्ल पटेल को प्रशासक के पद से हटा दें।
केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत कर प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग की है। राज्यसभा सांसद ई. करीम ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रफुल्ल को पदमुक्त करने की मांग की है।