Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की बसों में 77 प्रतिशत महिलाएं अंधेरे के बाद महसूस करती हैं असुरक्षित

'ग्रीनपीस इंडिया' की नवीनतम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हमें फॉलो करें दिल्ली की बसों में 77 प्रतिशत महिलाएं अंधेरे के बाद महसूस करती हैं असुरक्षित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (10:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में 75 प्रतिशत से अधिक महिलाएं (women) रात में दिल्ली की बसों में यात्रा करते समय असुरक्षित महसूस करती हैं जबकि दिल्ली सरकार की किराया-मुक्त बस यात्रा योजना ने महिलाओं को जारी की गईं 100 करोड़ 'पिंक' टिकटों का आंकड़ा पार कर लिया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया।ALSO READ: 2023 में युद्धों में मौत की शिकार हुई महिलाओं की संख्या हुई दोगुनी, यूएन रिपोर्ट
 
अपनी नवीनतम रिपोर्ट 'राइडिंग द जस्टिस रूट' में गैर-सरकारी संगठन 'ग्रीनपीस इंडिया' ने बताया कि सर्वेक्षण में शामिल 75 प्रतिशत महिलाओं ने 'पिंक टिकट' योजना से महत्वपूर्ण बचत देखी है जिसमें से कई ने इन निधियों को घरेलू जरूरतों, आपात स्थितियों और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च किया है।ALSO READ: Reva: पिकनिक स्थल पर महिला के साथ गैंगरेप के मामले में 8 लोग गिरफ्तार
 
इसके अलावा सर्वेक्षण में शामिल 25 प्रतिशत महिलाओं ने सार्वजनिक बसों का उपयोग बढ़ा दिया है और महिलाएं जो पहले बसों से बचती थीं, अक्टूबर 2019 में योजना के शुरू होने के बाद से नियमित सवारी बन गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि सुरक्षा संबंधी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं, क्योंकि 77 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि रात के समय बसों में सफर करते समय उन्हें असुरक्षित महसूस होता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहां हैं शिवसेना विधायक श्रीनिवास वनगा, टिकट कटने के बाद हुए लापता