Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वडोदरा में खौफनाक हादसा, सीवरेज की सफाई करने उतरे 7 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें वडोदरा में खौफनाक हादसा, सीवरेज की सफाई करने उतरे 7 लोगों की मौत
, शनिवार, 15 जून 2019 (12:06 IST)
वडोदरा। गुजरात में मध्यवर्ती वडोदरा जिले के डभोई तालुका के फरतीकुई गांव में शुक्रवार को देर रात गटर और उससे जुड़े कुएं (स्थानीय भाषा में खारकुआं) की सफाई करने इसमें उतरे 4 सफाईकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने आज बताया कि मृतकों में उस दर्शन होटल के 3 कर्मी भी थे जिसके निकट यह घटना हुई। होटल मालिक हसन अब्बास घटना के बाद से ही फरार बताया गया है। उसने होटल में भी ताला लगा दिया है। मृतक सफाईकर्मियों में एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। इस बात की जांच की जा रही है कि इनकी मौत गटर लाइन में रहने वाली गैस से दम घुटने के कारण हुई है अथवा ये सभी डूबने से मरे हैं।

मृतकों की पहचान हितेश हरिजन (23) और उसके पिता अशोक हरिजन (45), महेश हरिजन (25) तथा महेश पाटनवाडिया (46) (चारों सफाईकर्मी और निकटवर्ती थुवावी गांव के निवासी) तथा होटल के 3 कर्मियों अजय वसावा (24, निवासी कादवली गांव जिला भरूच), विजय चौधरी (22) और शहदेव वसावा (22) (दोनों सूरत जिले के उमरपदा तालुका के वेलावी गांव निवासी) के रूप में की गई है। घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉक्टरों की हड़ताल के बीच बंगाल में भाषा पर बवाल, वोट बैंक के लिए ममता ने चला 'बांग्ला' अस्मिता का कार्ड