हिमाचल में नदी में गिरा वाहन, 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (20:09 IST)
Vehicle fell in Siul River : चंबा जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के बाद एक वाहन के सिउल नदी में गिर जाने से 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर आ गिरा, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दुर्घटना के संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दुर्घटना के संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अधिकारियों के मुताबिक, बैरागढ़ से तिस्सा की ओर जा रहे वाहन में 11 लोग सवार थे। दुर्घटना चंबा जिले के चौराह इलाके में तरवाई पुल के समीप हुई।
 
पुलिस ने बताया कि एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर आ गिरा, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन फिसलकर नदी में जा गिरा। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो चंबा सीमा पर तैनात द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन का हिस्सा थे। उनकी पहचान राकेश गोरा, प्रवीण टंडन, कमलजीत, सचिन, अभिषेक और लक्ष्य कुमार के रूप में हुई है जबकि सातवां मृतक चंद्ररू राम स्थानीय निवासी था।
 
घटना पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के परिजन को तुरंत मुआवजा राशि देने और घायलों का बेहतर इलाज करवाने के लिए जिला प्राधिकारियों को निर्देश दिया।
 
इस बीच चौराह से भाजपा विधायक हंसराज ने कहा कि कड़े प्रयासों के साथ इस मार्ग को उन्होंने बंद करवाया था क्योंकि यह यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है लेकिन मौजूदा सरकार ने इस इलाके में बार-बार भूस्खलन होने की बात मालूम होने के बावजूद मार्ग को फिर से खोल दिया।
 
यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष राज ने दुर्घटना के संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस लोक निर्माण विभाग अधिकारी की वजह से इतनी जानें गईं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्‍वस्‍त, लंबे समय था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर

WBCHSE HS 12th Result : बंगाल में 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कितने फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

Operation Sindoor का Gold पर असर, 1 लाख के पार पहुंची कीमत

बेटे को मिला इंसाफ, भारतीय सेना ने लिया बदला, Operation Sindoor पर बोले सैयद आदिल के पिता

प्रवीण सूद को मिला 1 साल का एक्‍सटेंशन, बने रहेंगे CBI डायरेक्‍टर

अगला लेख
More