उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में 2 गुटों के बीच गोलीबारी, 5 घायल, केबल कनेक्शन को लेकर विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (20:16 IST)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी की घटना में दो राहगीरों समेत पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना सोमवार रात करीब नौ बजे ज्योति नगर थाने में एक व्यक्ति ने दी, जिसने दावा किया कि उसके बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।
 
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि झड़प के दौरान कई राउन्ड गोलियां चलाई गई थीं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से घायल हुए लोगों की पहचान आकाश (21), अभिषेक (30), वासु (22) के रूप में हुई है।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की घटना के दौरान, दो राहगीरों को भी गोली लगी, जिनकी पहचान राम कुमार राणा (55) और मुकेश (45) के रूप में हुई है। हमारी शुरुआती जांच के दौरान, हमें पता चला कि दोनों समूहों के बीच केबल कनेक्शन को लेकर पुराना विवाद था।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार रात दोनों गुटों के सदस्यों के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं, जिससे पास में खड़े दो लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हमें यह भी पता चला है कि आकाश, अभिषेक और वासु गोलीबारी में शामिल थे, फिलहाल उनका इलाज हो रहा है।"
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया, जहां से कई कारतूस के खोखे और एक कारतूस बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाषा (प्रतीकात्मक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

टूटी सीट पर भड़का आप नेता का गुस्सा, एयर इंडिया ने दिया जवाब

LIVE: जापान और EU ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख
More