Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

MP में डूबने से 2 सगे भाइयों समेत 5 बालकों की मौत

हमें फॉलो करें MP में डूबने से 2 सगे भाइयों समेत 5 बालकों की मौत
, शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (18:00 IST)
सिंगरौली/खंडवा (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली एवं खंडवा जिलों में पिछले 24 घंटों में 2 अलग-अलग घटनाओं में 5 बालकों की डूबने से मौत हो गई।इनमें से 2 सगे भाइयों सहित 3 बालकों की सिंगरौली जिले में और 2 बालकों की खंडवा जिले में मौत हुई।

यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि इनमें से दो सगे भाइयों सहित तीन बालकों की सिंगरौली जिले में और दो बालकों की खंडवा जिले में मौत हुई। कोतवाली थाना के प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि खंडवा जिले में आबना नदी में तैरने उतरे दो बालकों की डूबने से शनिवार को मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कार्तिक पंचोरे (12) और अनमोल तिवारी (11) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि ये दोनों खंडवा शहर के गोविंद नगर गोलमाल बाबा क्षेत्र के निवासी थे और एक अन्य बच्चे के साथ घर से साइकल लेकर घूमने निकले थे।

उन्होंने कहा कि घूमते हुए ये लोग जसवाड़ी कलज्या खेड़ी रोड पर आबना नदी में तैरने चले गए। इनमें से अनमोल तिवारी नदी में उतर गया और गहरे पानी में डूबने लगा। अनमोल को पानी में डूबते देख कार्तिक उसे बचाने पहुंचा और वो भी पानी में डूब गया।

सिंह ने बताया कि इनके साथ गए तीसरे बच्चे ने आसपास के लोगों को बुलाया और लोगों की मदद से दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं सिंगरौली से मिली सूचना के अनुसार, तालाब में नहाने गए 2 सगे भाइयों सहित 3 बालकों की डूबने से मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बैढन थाना क्षेत्र के सिद्धिकला गांव में शुक्रवार को हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सुनील केवट (9), उसके छोटा भाई अजीत केवट (7) एवं संदीप केवट (8) के रूप में की गई है।

पाण्डेय ने बताया कि तीनों अपने परिजनों के साथ गेहूं कटाई के लिए खेत में गए थे जहां परिजन गेहूं कटाई कार्य में मशगूल हो गए। इसी दौरान तीनों पास स्थित तालाब में नहाने चले गए जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि तीनों शव को तालाब से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम करने के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में तेजप्रताप यादव को होटल से निकाला बाहर, जानिए क्‍या है मामला...