Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु में बारिश से 31 लोगों की मौत, सीतारमण ने साधा स्टालिन पर निशाना

हमें फॉलो करें तमिलनाडु में बारिश से 31 लोगों की मौत, सीतारमण ने साधा स्टालिन पर निशाना
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (15:52 IST)
rain in tamilnadu: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु (TamilNadu) में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण राज्य के 4 जिलों में 31 लोगों की जान चली गई। बारिश को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K. Stalin) पर निशाना साधा है।
 
सीतारमण ने यहां कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को 900 करोड़ रुपए की राशि 2 किस्तों में जारी कर दी है जिसका इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष में किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के पास 3 डॉप्लर समेत अत्याधुनिक उपकरण हैं और उसने 12 दिसंबर को ही पूर्वानुमान व्यक्त कर दिया था कि 17 दिसंबर को तेनकासी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में भारी बारिश होगी।
 
वित्तमंत्री ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु जब इस बड़ी आपदा से जूझ रहा था तो राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद सुरक्षा चूक मामले में भाजपा सांसद सिम्हा का बयान दर्ज