जम्मू। कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी तक जारी मुठभेड़ में 3 सैनिक भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। आधिकारिक तौर पर इन आतंकियों के शव मिलने की पुष्टि हुई है।
कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मारा गया है। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
बताया जा रहा है कि इलाके में 3 से 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के कुलगाम के नागनाड़ चिम्मर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा।
सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस अभियान में 3 आतंकियों को मार गिराया गया। अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार कुलगाम में जो आतंकी मारे गए हैं, वे किसी बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ में सेना के 3 जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है।