Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में सांप के काटने से 3 छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

हमें फॉलो करें ओडिशा में सांप के काटने से 3 छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर
क्योंझर , रविवार, 23 जुलाई 2023 (16:54 IST)
Students died due to snake bite : ओडिशा के क्योंझर जिले में एक कोचिंग केंद्र के छात्रावास में एक जहरीले सांप के काटने से 2 लड़कियों समेत 3 विद्यार्थियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य विद्यार्थी की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार रात तब हुई जब चार विद्यार्थी क्योंझर जिले के बारिया क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव स्थित कोचिंग केंद्र में फर्श पर सोए हुए थे।
 
उन्होंने कहा कि सभी चार विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया, जहां तीन विद्यार्थियों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य विद्यार्थी की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजा नायक (12), शेहश्री नायक (11) और एलीना नायक (12) के रूप में हुई है तथा आकाश नायक (12) का कटक में इलाज चल रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Twitter : उड़ने वाली है ट्‍विटर की चिड़िया, नाम के साथ बदल सकता है Logo, Elon Musk ने किया ऐलान