UP में जमीनी विवाद में 3 लोगों की हत्या, ग्रामीणों ने कई झोपड़ियों में लगाई आग

3 people murdered in land dispute in Uttar Pradesh
Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (17:40 IST)
3 people killed in land dispute in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी है। ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड में मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष कुमार की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी है।
 
तिहरे हत्याकांड की खबर मिलने पर प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चंद्र प्रकाश, प्रयागराज मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे।
 
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह पत्नी बृजकली (25) के साथ रहता था।
 
उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार रात घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का कारण जमीनी विवाद है। उन्होंने बताया कि झोपड़ियों में लगाई गई आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड के बाद हुए उपद्रव में भीड़ द्वारा किए गए पथराव में तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम सिर में चोट लगने से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष कुमार की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता धारा 147 (उपद्रव का आरोप), 148 (घातक शस्त्रों के साथ उपद्रव),149 (पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह द्वारा विधि विरुद्ध कृत्य), 302 (हत्या), अपराधी कानून संशोधन अधिनियम 1932 (सात), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, (नृशंसता निवारण 3 (2) 5) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत गुड्डू यादव, अरविंद सिंह, अमित सिंह, सुरेश, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह और अजीत सिंह तथा अमर सिंह सहित आठ लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
 
एसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि अन्य लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम नहीं बताया। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

अगला लेख