Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 16 अन्य लापता हो गए। रात में अंधेरे और बारिश के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है, जिसे शनिवार तड़के फिर शुरू कर दिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि गुरुवार मध्यरात्रि के बाद केदारनाथ धाम के आधार शिविर गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन में मलबे के साथ तीन दुकानें बह गईं, जिससे 19 लोग लापता हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों के शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर नीचे बह रही उफनती मंदाकिनी नदी से बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से दिनभर बारिश के बीच 16 अन्य लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलता रहा। उन्होंने बताया कि रात में अंधेरे और बारिश के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है, जिसे शनिवार तड़के फिर शुरू कर दिया जाएगा।
गौरीकुंड हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की खबर लेते रहे। उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा अधिकारियों को तेजी से बचाव एवं राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)