श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले को छोड़कर समूची कश्मीर घाटी में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
प्रधान सचिव (गृह) शालीन काबरा ने 2जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश देते हुए कहा कि इससे उच्च गति वाले इंटरनेट का इस्तेमाल हानिकारक तत्व आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए अथवा दुष्प्रचार कर लोगों को भड़काने के लिए कर सकते हैं।
कश्मीर के 10 जिलों में से 8 जिलों में सोमवार रात 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। पिछले बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।
इससे पहले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश देने से इंकार कर दिया था और याचिका की दलीलों पर विचार के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय विशेष समिति गठित करने का आदेश दिया था। (भाषा)