मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गुरुवार को उन गुब्बारों को बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर 'लव पाकिस्तान' छपा हुआ था।वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोपी झंडे और गुब्बारे जैसी चीजें बेचकर गुजारा करते हैं।
पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हॉटगी रोड पर शाह आलमगीर ईदगाह के बाहर हुई, जहां ईद-उल-अजहा (बकरीद) का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि बीजापुर नाका पुलिस थाने में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी झंडे और गुब्बारे जैसी चीजें बेचकर गुजारा करते हैं और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें भड़काऊ संदेश वाले ये गुब्बारे किसने मुहैया कराए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)