Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, हर महीने 15GB डाटा ‍फ्री

हमें फॉलो करें चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, हर महीने 15GB डाटा ‍फ्री
, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (13:41 IST)
नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए 15GB डेटा फ्री देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार 11000 wifi हॉटस्पॉट बनाने जा रही है। 
 
मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार अपनी इस योजना को अमल में लाने के लिए 11 हजार वाईफाई हॉटस्पॉट बनाएगी। इनमें 4000 बस स्टॉप पर होंगे जबकि 7000 हॉटस्पॉट बाजारों एवं अन्य स्थानों पर होंगे।
 
उन्होंने कहा कि पहले 100 हॉटस्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर से शुरुआत हो जाएगी। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 
 
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह 500 वाईफाई हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे और अगले 6 माह में सभी 11000 हॉटस्पॉट स्थापित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले भी कई लोकलुभावन घोषणाएं कर चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hyderabad case : पहचान उजागर करने के मामले में HC का केंद्र को नोटिस