Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान : पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले

हमें फॉलो करें राजस्थान : पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (20:37 IST)
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि परिवार का एक सदस्य देचु इलाके के लोडता गांव में उस झोपड़ी के बाहर जिंदा मिला, जहां ये लोग रहते थे। यह इलाका जोधपुर शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बरहाट ने कहा कि लेकिन उसने घटना की कोई जानकारी न होने का दावा किया। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना रात की है। 
 
बरहाट ने कहा कि हमें मौत की वजह और तरीके का अभी पता नहीं चला है लेकिन ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने रात में कोई रसायन खाकर आत्महत्या की है। 
 
उन्होंने बताया कि झोपड़ी के आसपास किसी रसायन की बदबू आ रही थी जिससे लगता है कि उन्होंने कुछ खाया है।
 
परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिन्दू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे जिसे उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए बटाई पर लिया था। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले ये लोग दीर्घकालिक वीजा पर 2015 में यहां आए थे और बीते 6 साल से यहां रह रहे थे।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी के भी शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं और न ही किसी तरह की साजिश के सबूत हैं। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि किसी मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद था।
 
उन्होंने कहा कि जीवित बचे व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही हम इस घटना के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे। 
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित लोगों के परिवार को, जीवित बचे सदस्य केवलराम (35) की बहू के परिवार से खतरा था।
 
उन्होंने कहा कि कुछ विवाद की वजह से वह बीते कुछ समय से जोधपुर में अपने परिवार के साथ रह रही है। उन्होंने कहा कि यह खुदकुशी की संभावित वजह हो सकती है।
 
केवलराम के मुताबिक उन्होंने शनिवार रात नौ से 10 बजे के बीच खाना खाया और सोने चले गए। उसने बताया कि मैं जानवरों से फसल की रखवाली के लिए चला गया और वहीं सो गया था।  सुबह जब लौटा तो परिवार के सभी सदस्यों को मृत पाया।
 
घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए केवलराम ने कहा कि मैंने फिर अपने रिश्तेदार को फोन किया जो कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। 
 
मृतकों की पहचान बुधराम (75), उसकी पत्नी अंतरा देवी, बेटे रवि (31), बेटी जिया (25) और सुमन (22), पोते मुकदस (17) और नैन (12) के अलावा लक्ष्मी (40) और केवलराम के तीन नाबालिग बेटों के तौर पर हुई है।
 
शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया है और मौत की वजह जानने के लिए चिकित्सा बोर्ड का गठन किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं को भी दर्शन की अनुमति