Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र : तलाठी के 4600 पदों के लिए मिले 10.53 लाख आवेदन

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र : तलाठी के 4600 पदों के लिए मिले 10.53 लाख आवेदन
पुणे , बुधवार, 9 अगस्त 2023 (20:47 IST)
10.53 lakh applications for Talathi posts in Maharashtra : महाराष्ट्र में 'तलाठी' के 4600 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल हैं। तलाठी 'सी' श्रेणी कर्मचारी हैं, जिन्हें 25500 रुपए से 81100 रुपए के वेतनमान में मासिक वेतन मिलता है। परीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच होगी।
 
भू-लेखा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तलाठी, राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है जिसका काम भूमि राजस्व की मांग और संग्रह का रिकॉर्ड रखना, सरकार द्वारा निर्धारित अन्य ग्राम प्रपत्रों से संबंधित गांव के खातों को बनाए रखना और फसलों व सीमा चिह्नों का निरीक्षण करना तथा कृषि आंकड़े तैयार करना है।
 
तलाठी 'सी' श्रेणी कर्मचारी हैं, जिन्हें 25500 रुपए से 81100 रुपए के वेतनमान में मासिक वेतन मिलता है। राज्य परीक्षाओं के समन्वयक एंव भू लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद रायाते ने कहा कि तलाठी की 4600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
उन्होंने कहा, परीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच तीन पालियों में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर होगी। कोई भी स्नातक नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। रायते ने कहा कि इंजीनियर, एमबीए और पीएचडी धारकों के अलावा बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे चिकित्सा डिग्री धारक उम्मीदवारों से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में 70 रुपए की गिरावट, चांदी भी 400 रुपए लुढ़की