Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रामनवमी विशेष : क्या करें इस दिन, पढ़ें 10 काम की बातें

हमें फॉलो करें रामनवमी विशेष : क्या करें इस दिन, पढ़ें 10 काम की बातें
अगर आप भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो यह राम नवमी आपके लिए खुशियों का संदेश लाई है। इस राम नवमी को अगर सामान्य विधि-विधान से लेकिन संपूर्ण मन और चित्त से पूजन और उपाय किए जाए तो निश्चित रूप से अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है। 
 
* रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें। 
 
* नया घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया जा सकता है। 
 
* नवरात्रि के नौवें दिन यानी रामनवमी के दिन मां दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना करें एवं अपनी शक्तिनुसार मां दुर्गा के नाम से 9 दीप प्रज्ज्वलित करें। 
 
* गरीब-असहाय लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें। विशेषकर मिष्ठान्न वितरित करें। 
 
* राम का जन्मोत्सव इसी तरह मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो। 
 
* नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन कराएं। मंदिर में केसरिया ध्वजा चढ़ाएं। 
 
* कन्याओं को उपहारस्वरूप चीजें भेंट करें। विशेषकर पीले फूल, पीली चूड़ियां और पीले परिधान।  
 
* किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण दिवस है। अत: इस दिन घर में मंगल कशल की पूजन करें और मनचाही खुशियों के लिए प्रार्थना करें। 
 
* श्रीराम नवमी के दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं। 
 
* किसी भी नए कार्य की शुरुआत, नया व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं। श्रीराम की सपरिवार तस्वीर का पूजन अवश्य करें। अगर विजय की कामना है तो उनका धनुष प्रत्यंचा वाला स्वरूप पूजन में रखें।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल माह में कब खरीदें वाहन, जानें खरीदी के शुभ मुहूर्त