Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान : पाली में पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान : पाली में पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 22 दिसंबर 2024 (17:49 IST)
vasundhara raje convoy overturns 4 cops injured : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के काफिले की गाड़ी पलट गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वसुंधरा ने काफिले के पास जाकर सभी को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। मीडिया खबरों के मुताबिक वसुंधरा पाली जिले के बाली तहसील के मुंडारा गईं थीं वहीं से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है।

मीडिया खबरों के अनुसार वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ पाली जिले की बाली तहसील के मुंडारा गांव गईं थीं, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। काफिले के साथ चल रही पुलिस जीप पलट गई।

इसमें वसुंधरा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। जीप पलटने के बाद काफिला रुक गया और इसकी जानकारी वसुंधरा को दी गई। वसुंधरा तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची और मौके पर एंबुलेंस बुलाई। वसुंधरा ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस में बिठाकर हॉस्पिटल के लिए रवाना किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर