Festival Posters

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर FIR, मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (13:46 IST)
Rajasthan news in Hindi : जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एक मस्जिद में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने तथा पोस्टर लगाने के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया। यहां के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया जिससे तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गया। हालांकि, पुलिस ने हालात को संभाल लिया। भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा कि हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए। बाद में हमने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज कराई। ALSO READ: लंदन में पाकिस्तानी दूतावास अधिकारी की शर्मनाक हरकत, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की फोटो के साथ किया ये इशारा
 
इस बीच, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इन आरोपों का खंडन किया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिन में बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद’ के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया। ALSO READ: पहलगाम का बदला, मिट्टी में मिलाए पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सक्रिय 4 आतंकियों के घर
 
उन्होंने कहा कि आज देश का हर नागरिक इस हमले से आक्रोशित है और आतंकियों की पनाह स्थली पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। सभा में जयपुर के हजारों लोगों ने एक साथ आकर अपना रोष व्यक्त किया।
<

पाकिस्तान मुरदाबाद था !!
पाकिस्तान मुरदाबाद है !!
पाकिस्तान मुरदाबाद रहेगा !!

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के… pic.twitter.com/ml8Cg4tge0

— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) April 26, 2025 >
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने शनिवार को कहा कि बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित कर लिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 
 
विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे। आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की। बाद में रात में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की शिकायत पर माणक चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
गौरतलब है कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद कुछ इलाकों में तनाव देखा जा रहा है। इस आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मप्र पर्यटन विकास निगम का इनकार तो इंदौर के किन नेताओं के दबाव में लाल बाग की अनुमति हो रही स्‍वीकार?

कर्फ्यूग्रस्त लद्दाख में फंस गई हूं, मैंडी ने कहा- यह किसी बुरे सपने से कम नहीं

लेह हिंसा का पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन, वांगचुक को लेकर क्या कहा DGP जामवाल ने

चाचा-भतीजा वसूली में लिप्त थे, दंगाइयों की आवभगत होती थी

टैरिफ से लेकर H1B तक ट्रंप के फैसलों से शेयर बाजार में भूचाल, कैसा रहेगा अगला सप्ताह

सभी देखें

नवीनतम

Karur Stampede : 27000 हजार की भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे 500 जवान, ‍इन 3 कारणों से हुआ हादसा

विजय की रैली में भगदड़ ने ली 39 लोगों की जान, हादसे का जिम्मेदार कौन?

चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, कैसे छात्राओं को जाल में फंसाता बाबा?

पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित क्यों करवा रहे सेलेब्रिटी

LIVE: करूर पहुंच CM स्टालिन, मृतकों को श्रद्धांजलि दी, घायलों से मिले

अगला लेख