जयपुर। भाजपा ने आगामी राजस्थान विधानसभा में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान किया। राजनीतिक विश्लेषक कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा इस बार उम्मीदवार को बदल सकती है।
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 में नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
शाह ने जयपुर के तोतूका भवन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की परंपरा इस बार टूटने जा रही है। उन्होंने कहा कि वसुन्धरा राजे की सरकार ने राजस्थान में बहुत काम किया है। भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान और गौरव पथ जैसी कई योजनाओं को देशभर में प्रसिद्धि मिली है।