Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सचिन पायलट के समर्थन में आए टोंक के नवाब, नवाबी खानदान में हैं 8500 सदस्य

हमें फॉलो करें सचिन पायलट के समर्थन में आए टोंक के नवाब, नवाबी खानदान में हैं 8500 सदस्य
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (12:41 IST)
जयपुर। टोंक के पूर्ववर्ती नवाब परिवार ने उनके क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को समर्थन देने की स्पष्ट घोषणा की है। नवाब परिवार के मुखिया आफताब अली खान ने इस बारे में नवाबी खानदान के लिए एक खुली घोषणा जारी की है। इसमें उन्होंने नवाब खानदान के मतदाताओं से पायलट के लिए मतदान करने को कहा है।


टोंक का नवाब परिवार आमतौर पर राजनीति से दूर रहता है और एक दावे के अनुसार टोंक के नवाबी खानदान में लगभग 8500 पंजीबद्ध सदस्य हैं। पायलट के प्रत्याशी बनने से टोंक राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक हो गई है। भाजपा ने यहां पायलट के सामने परिवहन मंत्री यूनुस खान को उतारा है जो कि भाजपा की ओर से चुनावी समर में उतरने वाले एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी हैं।

खान ने कहा, भविष्य युवाओं का है इसलिए मेरा, मेरे परिवार व खानदान के सदस्यों के लिए खुली घोषणा है कि हम पायलट के साथ हैं। जनता किसी भी नेता से अधिक सयानी है और वह टोंक की दिक्कतों व मुद्दों को भलीभांति समझती है। पायलट अजमेर से सांसद रहे हैं और वे टोंक को अच्छी तरह समझते हैं। खान अंजुमन खानदान ए अमीरिया टोंक के सरपरस्त भी हैं।

उन्होंने कहा, टोंक में कोई उद्योग नहीं है। शिक्षा की कमी है। मुझे लगता है कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए पायलट ही सबसे उचित प्रत्याशी हैं। यह अंजुमन या सोसायटी टोंक नवाब खानदान की आधिकारिक इकाई है। उल्लेखनीय है कि टोंक मुस्लिम बहुल सीट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलिफोर्निया में भीषण आग, 83 लोगों की मौत, 900 लापता, 18000 इमारतें जलकर राख