Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोटा कांग्रेस में भी बगावत के सुर हुए मुखर, पंकज मेहता समर्थकों ने किया प्रदर्शन

हमें फॉलो करें कोटा कांग्रेस में भी बगावत के सुर हुए मुखर, पंकज मेहता समर्थकों ने किया प्रदर्शन
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (17:50 IST)
कोटा। राजस्थान विधानसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही कोटा में भाजपा की तर्ज पर अब कांग्रेस में भी बगावत के सुर मुखर हो गए हैं। प्रत्याशियों के चयन में कथित अदूरदर्शिता और भेदभाव के विरोध में शुक्रवार को कोटा में शहर कांग्रेस कार्यालय में टायर जलाए गए जबकि सूरजपोल पुलिस चौकी के पास प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता समर्थकों ने प्रदर्शन किया।
 
 
सबसे ज्यादा नाराजगी कोटा (दक्षिण) और लाड़पुरा विधानसभा सीट को लेकर है। हालांकि लाड़पुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी को इसलिए गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, क्योंकि जिस नईमुद्दीन गुड्डू के लिए वे टिकट की मांग कर रहे हैं, वे लगातार 2 बार चुनाव हारकर पार्टी के नीतिगत फैसले के तहत अपनी दावेदारी खो चुके हैं।
 
कार्यकर्ताओं में गुस्सा सबसे ज्यादा कोटा (दक्षिण) सीट को लेकर है, जहां पार्टी ने सबसे प्रबल दावेदार प्रदेश महासचिव पंकज मेहता को दरकिनार करके एक अनाम चेहरे राखी गौतम को अपना प्रत्याशी बना डाला, जो नए शहर के एक वार्ड से पार्षद तो है लेकिन पार्टी के ज्यादातर नेता-कार्यकर्ता उन्हें नहीं जानते हैं।
 
गुरुवार रात प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से ही सैकड़ों समर्थक पंकज मेहता के गुमानपुरा स्थित कार्यालय पर जमा हो गए और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पार्टी नेतृव से मेहता को टिकट देने की मांग करते हुए यहां तक चेतावनी दे डाली कि यदि मेहता को प्रत्याशी नहीं बनाया तो कार्यकर्ता उन पर दबाव बनाकर कोटा (दक्षिण), कोटा (उत्तर) और लाड़पुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाएंगे।
 
इस बारे में मेहता ने शुक्रवार को दोपहर बताया कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि जब 5 साल पहले पार्टी विधानसभा से लोकसभा तक चुनाव हार रही थी और पार्टी विपक्ष में रही, तब उन्होंने जनता की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष किया। ऐसे में प्रदेश नेतृत्व ने उनकी अवहेलना क्यों की? यह सवाल प्रदेश नेतृत्व से पूछा जाना चाहिए।
 
पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदेश और स्थानीय नेताओं के खिलाफ खुलेआम नाराजगी प्रकट करने पर पंकज मेहता ने कहा कि यह मेरी नाराजगी नहीं है। मैं तो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। नाराज तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वैसे भी मेरे लिए कांग्रेस के नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता ही महत्वपूर्ण रहे हैं। भविष्य में मैं क्या करूंगा, इसके बारे में फैसला मेरे समर्थक-पार्टी कार्यकर्ता ही करेंगे।
 
मेहता ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से टिकट की घोषणा की है, उससे वे ही नहीं बल्कि कोटा (दक्षिण) से टिकट के प्रबल दावेदार शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। क्या मैंने अपना दायित्व उस समय ईमानदारी के निर्वहन नहीं किया, जब पार्टी बैकफुट पर विपक्ष में थी? क्या पार्टी को मेरी ईमानदारी पर शंका है? ऐसा कभी नहीं था। ऐसे में यह समझ के परे है कि मुझे टिकट के लिए योग्य क्यों नहीं समझा गया? (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ गठन के बाद महासमुंद में मिली थी भाजपा को पहली सफलता