Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Rajasthan : राजस्थान में शनिवार को मतदान, कड़े प्रबंध, 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात

हमें फॉलो करें Rajasthan : राजस्थान में शनिवार को मतदान, कड़े प्रबंध, 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
जयपुर , शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (15:56 IST)
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए शनिवार को होने जा रहे मतदान (voting) के वास्ते चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य में कुल मिलाकर 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
 
शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, 15 हजार अन्य राज्यों (उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश) के होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं।
 
इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। राज्य में कुल 52,139 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग बूथों पर पुलिसकर्मी व होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।
 
अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्यों से लगने वाली अंतरराज्ईय सीमा पर 276 चेक पोस्ट बनाई गई हैं। ये चेक पोस्ट अवैध सामग्री एवं अवांछनीय व्यक्तियों के राज्य में प्रवेश को रोकने का काम कर रही हैं। राज्य में 200 सीटों में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान होना है, जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में सीधा मुकाबला माना जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘लड़का आंख मारे…’ AAP की विधायक कैंडिडेट चाहत पांडेय ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, किस सीट से लड़ रही हैं चुनाव?