राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर BJP का मेगा मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जल्द हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

Webdunia
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (00:10 IST)
BJP Central Election Committee meeting :  5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर 1 अक्टूबर की रात को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। देर रात तक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में राजस्थान के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगी। बैठक में 40 से 50 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए हैं। इसमें सांसदों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। 
 
मध्यप्रदेश की सूची से चौंकाया था : इससे पहले भाजपा ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची से सभी को चौंकाया था। इसमें 3 मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा। इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है।
<

Glimpses from BJP's Central Election Committee Meeting being held at party's headquarter in New Delhi. pic.twitter.com/SebI23P9mo

— BJP (@BJP4India) October 1, 2023 >
छत्तीसगढ़ में भी पार्टी के सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा। हालांकि अभी तक इन दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सूची पर मोहर लग चुकी है और जल्द ही ऐलान भी हो जाएगा। 
  
नड्डा के घर बैठक : इस बैठक से पहले नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई। राजस्थान चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान चुनाव के लिए सह-प्रभारी कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी शामिल थे।  वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More