Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पंजाब में मतदान सोमवार को

हमें फॉलो करें पंजाब में मतदान सोमवार को
चंडीगढ़ , रविवार, 29 जनवरी 2012 (15:15 IST)
पंजाब में सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 1.76 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर खड़े 1078 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें मुख्यमंत्री पद के दावेदार सत्तारूढ़ शिअद-भाजपा के प्रकाशसिंह बादल और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं।

चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 19841 मतदान केंद्रों पर चुनाव को स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए पंजाब पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की करीब 200 कंपनियां तैनात की गई हैं। इन मतदान केंद्रो में पांच की पहचान ‘अतिसंवेदनशील’ और 32 की संवेदनशील के रूप में की गई है।

कुल 1078 उम्मीदवारों में से 417 निर्दलीय हैं जिनमें 45 महिलायें हैं । पिछली बार वर्ष 2007 में हुए चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और उसकी वापसी के बाद कुल 1055 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें 56 महिलाएं थी।

सत्तारूढ़ शिअद-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और बसपा सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि हाल ही में गठित पंजाब पीपुल्स पार्टी 92 सीटों पर और पूर्व आईपीएस अधिकारी सिमरनजीत सिंह मान के अध्यक्षता वाला शिअद (अमृतसर) 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi