प्रयागराज कुंभ 2025 में जाने से पहले जान लें ये 5 खास बातें

WD Feature Desk
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (16:13 IST)
Kumbh mela 2025 : प्रतिवर्ष 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेला लगता है, जो भारत के प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। अगले वर्ष साल 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में कुंभ मेला प्रारंभ होने वाला है। इस बार प्रयागराज में पूर्ण कुंभ मेला लग रहा है जिसे महाकुंभ कहा जा रहा है। इस महाकुंभ मेले में जाने से पहले जान लें पांच खास बातें अन्यथा परेशानी उठाना पड़ सकती है।
 
1. पवित्र बने रहें: कुंभ में घूमने या दर्शन करने के दौरान पवित्र बने रहें। किसी भी तरह से मांस, मदिरा आदि तामसिक भोजन का सेवन न करें क्योंकि इस बार शासन प्रशासन इसको लेकर बहुत सख्त है। शास्त्रों में भी उल्लेख मिलता है कि किसी भी तरह से मांस, मदिरा आदि तामसिक भोजन का सेवन करके जो तीर्थ गमन करता है वह अदृश्य साधु आत्माओं द्वारा शापित होता है।
 
2. पवित्र होकर करें स्नान : मासिक धर्म से ग्रसित युवती या अपवित्र कर्म करने वाला पुरुष तीर्थ स्नान न करें। ऐसा करने से और पाप लगता है। अपनी होटल या घर से ही स्नान करके जाए। अलग से स्नान करने के बाद ही गंगा में स्नान करेंगे तो अच्छा होगा। गंगा को किसी भी प्रकार से अपवित्र या गंदा करने से बचकर रहें। नदी में या नदी के पास पेशाब करना महापाप माना गया है। इस संबंध में बच्चों को हिदायत दें।
 
3. गंदगी न करें : कहीं पर भी गंदगी ना करें। उचित जगह पर ही शौचादि कर्म करें। कचरा इधर उधर न फेंके। डस्टबिन में ही कचरा फेंके।
 
4. आने से पहले करें रुकने की व्यवस्था: यदि आप सक्षम हैं तो आने से पहले ही आप अपने रुकने की व्यवस्था जरूर करके रखें। होटल या टेंट पहले से बुक कर लें अन्यथा बाद में परेशानी उठाना पड़ सकती है।
 
5. अन्य हिदायत : जरूरी सामान जैसे कपड़े, जूते, दवाइयां आदि साथ रखें। कुंभ में जाने से पहले अपने पास उचित मात्रा में ग्लूकोज, बुखार, उल्टी, दस्त आदि की दवाइयां रखें। यात्रा का प्लान बनाते समय यातायात और मौसम का ध्यान रखें। कुंभ के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे पुलिस स्टेशन, धर्मशाला, बस और रेलवे स्टेशन, प्रयाग नक्शा आदि की जानकारी रखें। अपने पास सभी तरह के महत्वपूर्ण मोबाइल और फोन नंबर की एक डायरी रखें।

सम्बंधित जानकारी

बुध का मेष राशि में गोचर, 4 राशियों के रहेगा शुभ

मई 2025 का मासिक राशिफल: हर राशि के लिए विशेष भविष्यवाणियां

कब है वृषभ संक्रांति, क्या है इसका महत्व

भारत के संबंध में बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस और अच्युतानंद ने पहले ही बता दी थीं ये बातें

जूठे बचे भोजन का क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

दुनिया जानेगी प्रयागराज महाकुंभ की रणनीति, 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

प्रयागराज महाकुंभ में यह नाविक परिवार बना महानायक, 130 नावों के जरिए कमाए 30 करोड़ रुपए

कुंभ से वापसी पर क्या है लोगों की बीमारी का कारण? जानिए उपचार के तरीके

महाकुंभ के समापन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान

More