Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ 2025 में बच्चों के साथ जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ 2025 में बच्चों के साथ जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी टिप्स

WD Feature Desk

, सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (09:59 IST)
kids safety at kumbh
 
Health and Safety Tips for Children at Kumbh Mela 2025: 12 सालों में एक बार लगने वाला महाकुंभ मेले का आयोजन इस बार उत्तर प्रयागराज में होने जा रहा है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। महाकुंभ मेला में पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु आएंगे ।
अगर आप भी महाकुंभ मेले में अपने बच्चों के साथ जाने की योजना बना रहे हैं तो आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें स्वस्थ्य रखने के टिप्स।

महाकुंभ मेले में भीड़ बहुत होती है। इस भीड़भाड़ के कारण बच्चों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं जैसे कि:
•          संक्रमण: भीड़भाड़ वाली जगहों पर बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं।
•          पाचन संबंधी समस्याएं: अस्वच्छ भोजन और पानी के कारण बच्चों को दस्त, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
•          गर्मी: गर्मी के मौसम में लंबे समय तक धूप में रहने से बच्चों को हीट स्ट्रोक हो सकता है।
•          थकान: लगातार चलने-फिरने से बच्चे थक जाते हैं और बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है।

महाकुंभ मेले में बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के टिप्स
•          पानी जरूर पिलाएं: बच्चों को नियमित रूप से पानी पिलाते रहें। आप उनके साथ एक पानी की बोतल रख सकते हैं।
•          स्वच्छ भोजन: बच्चों को केवल स्वच्छ और पका हुआ भोजन ही खिलाएं। बाहर के खाने से बचें।
•          हाथों को साफ रखें: बच्चों को बार-बार हाथ धुलवाएं, खासकर भोजन करने से पहले और शौचालय जाने के बाद।
•          सनस्क्रीन लगाएं: धूप से बचाने के लिए बच्चों को सनस्क्रीन लगाएं।
•          ढीले कपड़े पहनाएं: बच्चों को सूती और ढीले कपड़े पहनाएं ताकि उन्हें गर्मी न लगे।
•          टोपी पहनाएं: धूप से बचाने के लिए बच्चों को टोपी पहनाएं।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi