Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

मुशर्रफ ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की-चीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुशर्रफ ने भूमिका अदा की-चीन
बीजिंग (भाषा) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (14:09 IST)
चीन ने पा‍किस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे चुके परवेज मुशर्रफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की।

चीन ने विश्वास व्यक्त किया कि मुशर्रफ के इस्तीफे के बाद उनके दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश में राजनीतिक तथा आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी।

विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा अपने कार्यकाल में मुशर्रफ ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं।

चीन के शीर्ष नेताओं के साथ नजदीकी संबंध रखने वाले मुशर्रफ ने आठ अगस्त को बीजिंग ओलिम्पिक समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

अपने खिलाफ पीपीपी नीत गठबंधन सरकार द्वारा महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा के बाद मुशर्रफ ने अंतिम क्षणों में अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi