Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Income Tax पर सीतारमण से लोगों को बड़ी उम्मीदें, क्या मिल सकता है फायदा

हमें फॉलो करें Income Tax पर सीतारमण से लोगों को बड़ी उम्मीदें, क्या मिल सकता है फायदा
, शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (12:26 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री 1 फरवरी को संसद में मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं। आम लोगों को उम्मीद है कि वित्तमंत्री Income Tax में उन्हें छूट देंगी।
 
कंपनियों ने मांग और खपत बढ़ाने के लिए इस बजट में व्यक्तिगत आयकर दरों में कटौती की उम्मीद जताई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सरकार यह फैसला लेती है तो बाजार में पैसा आएगा और अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक असर होगा।
 
उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार 20 और 30 फीसदी टैक्स को हटाकर फ्लैट टैक्स रेट लागू कर सकती है। माना जा रहा है कि फ्लैट टैक्स रेट की दर 15 से 18 प्रतिशत हो सकती है।
 
वित्तमंत्री ने चालू वित्त वर्ष के बजट में करदाताओं की 5 लाख रुपए तक की आय को करमुक्त किया हुआ है। जिन्हें टैक्स देना है उनके लिए 2.5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री है। 2.5 लाख से 5 लाख तक 5 फीसदी टैक्स लगता है। 5 लाख से 10 लाख तक 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर 30 फीसदी टैक्स देना होता है।
 
लोगों को यह भी उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में मानक कटौती बढ़ाएगी तथा होम लोन के मामले में भी उदारता बरतेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्‍ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मोदी बोले, आपके साहसिक कार्यों से मुझे भी प्रेरणा मिलती है