अंपायर कॉल...विनेश फोगाट के विवाद पर आया सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान

WD Sports Desk
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (18:37 IST)
Sachin Tendulkar Time for an Umpire's Call Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उसे लेकर भारत अभी भी सदमे में है, किसी के जहन से यह बात जल्द नहीं जाएगी कि किस तरह मंजिल के दरवाजे तक पहुंचकर विनेश को सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा।

जहां भारत विनेश के लिए रजक पदक की मांग कर रहा है वहीँ, भारतीय क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट की अयोग्यता अपील की बारे में अपने कुछ विचार शेयर किए हैं। विनेश द्वारा शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक देने के लिए खेल की सर्वोच्च अदालत से अनुरोध करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके समर्थन में ट्वीट किया।

ALSO READ: श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर


कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (Court of Arbitration for Sport CAS) ने कहा है कि महिलाओं के 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगाट को रजत पदक देने का फैसला पेरिस में खेलों की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा। 

<

BREAKING: Vinesh Phogat's case registered before the Ad-hoc division of the Court of Arbitration for Sport. Final decision in the Vinesh Phogat case expected before the end of the Olympic Games.

CAS states that Phogat had initially asked for another weigh-in and the chance to… pic.twitter.com/c9mbeaBq6F

— Law Today (@LawTodayLive) August 9, 2024 >
ALSO READ: अरशद नदीम भी हमारा बच्चा है, नीरज चोपड़ा की मां ने कही ऐसी प्यारी बातें, जीता पाकिस्तानियों का भी दिल

 
सचिन तेंदुलकर ने अपने X (पूर्व Twitter) Account पर लिखा "“हर खेल के कुछ नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए, शायद कभी-कभी उन पर दोबारा गौर भी किया जाए। विनेश फोगाट ने निष्पक्षता से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वजन के आधार पर उनकी अयोग्यता फाइनल से पहले हुई थी, और इसलिए, उनके लिए योग्य रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल की समझ से परे है।''
 
 
पेरिस ओलम्पिक की क्लोजिंग सेरेमनी इस रविवार को है, विनेश फोगाट अपना संन्यास घोषित कर चुकी है। इस घटनाक्रम ने भारत से महिला कुश्ती के इवेंट में मेडल की उम्मीद चीन ली है। जिस तरह विनेश ने शुरआत की थी वाकई लग रहा था कि वे गोल्ड लेकर ही भारत लौटेंगी, उन्होंने पिछले ओलंपिक की चैंपियन जापान की Yui Susaki को भी मात दी थी लेकिन फाइनल से पहले ही वे अयोग्य घोषित कर दी गईं।  
 
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा "यह समझ में आता अगर किसी एथलीट को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं (Drugs) के उपयोग जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता। उस स्थिति में, किसी भी पदक से सम्मानित न किया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगा। हालांकि, विनेश ने शीर्ष दो में पहुंचने के लिए अपने विरोधियों को हराया। वह निश्चित रूप से रजत पदक की हकदार है।' जबकि हम सभी खेल CAS के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, आइए आशा और प्रार्थना करें कि विनेश को वह पहचान मिले जिसकी वह हकदार है।''

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

More