Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंधु और शरत ने लहराया तिरंगा, उद्घाटन समारोह में 78 भारतीय खिलाड़ी बने परेड का हिस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sindhu Kamal

WD Sports Desk

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (11:32 IST)
पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान शुकवार को पीवी सिंधू और अचंत शरत कमल की अगुआई वाला भारतीय दल ‘एथलीट परेड’ में हिस्सा बना जिसमें 12 प्रतिस्पर्धाओं के 78 एथलीट और अधिकारी शामिल थे। पीवी सिंधू और अचंत शरत कमल के हाथ में सबसे बड़ा तिरंगा रहा।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि जिन सभी खिलाड़ियों ने खुद को उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध कराया था, वे परेड का हिस्सा रहे।

आईओए ने कहा, ‘‘आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा और दल प्रमुख गगन नारंग ने एथलीट परेड में दल की संरचना में खिलाड़ियों को शीर्ष प्राथमिकता दी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई खिलाड़ियों की शनिवार को प्रतिस्पर्धा है और आईओए ने उनकी तैयारियों को प्राथमिकता देने और उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का सम्मान किया था। ’’

ध्वजवाहक सिंधू और शरत कमल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में तीरंदाज दीपिका कुमारी, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शामिल थे।

नौकाचालक बलराज पंवार की शनिवार सुबह रेस है तो वह एथलीट परेड का हिस्सा नहीं बनेंगे। ट्रैक एवं फील्ड, भारोत्तोलन और कुश्ती की टीम अभी तक पेरिस नहीं पहुंची हैं।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का भी शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच है तो केवल तीन रिजर्व खिलाड़ी ही समारोह में शामिल थे।

भारत का 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है जिसमें 47 महिलायें हैं।

ओलंपिक इतिहास में पहली दफा उद्घाटन समारोह स्टेडियम में ना होकर सीन नदी के किनारे पर हुआ। 90 नौकाओं में 6,500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने  इसमें हिस्सा लिया।
Sindhu Kamal

उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले चुके भारत के खिलाड़ी :

ध्वजवाहक : पीवी सिंधू (बैडमिंटन) और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)

तीरंदाजी : दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय

मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन

टेबल टेनिस : मनिका बत्रा

टेनिस : रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी

निशानेबाजी : अंजुम मौदगिल, सिफत कौर सामरा, ऐश्वर्य प्रताप सिह तोमर और अनीश

घुड़सवारी : अनुष अग्रवाला

गोल्फ: शुभंकर शर्मा

हॉकी : कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह

जूडो : तूलिका मान

पाल नौकायन : विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन

तैराकी : श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर यंगिस्तान में लायेंगे नये विचार, इस पूर्व कोच का बयान