पीएम मोदी ने की पेरिस से लौटे एथलीटों से मुलाकात, हॉकी टीम ने दिया प्रधानमंत्री को खास तोहफा

WD Sports Desk
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (11:18 IST)
(Credit : Narendra Modi/X)

PM Narendra Modi meeting with Paris Olympics athletes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रतता दिवस पर दिल्ली में अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक से लौटे भारतीय एथलीटों और पदक विजेताओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी सराहना की। पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम, दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और सबसे कम उम्र में व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय अमन सहरावत सहित सभी एथलीटों और उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइन की हुई जर्सी उपहार के रूप में भेंट की। इस ओलंपिक में 16 खेलों में कुल 117 भारतीय एथलीटों ने भाग लिया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 पदक (5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर) जीते।


(Credit : Narendra Modi/X)


कई वक्त ऐसा भी हुआ कि एथलिट मेडल से काफी पास से चुके। ऐसे एथलीटों की अगले मौके के लिए हिम्मत बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी जी ने कहा "खेल ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता है। जो हार गए हैं उन्हें ये नहीं सोचना है कि वह पीछे रह गए हैं। आप बहुत कुछ सीखकर आए हैं। आप सभी मेरे लिए अचीवर हैं। आपमें से कोई नहीं है जो कुछ अचीव करके नहीं आया है।"

पीएम मोदी ने भारतीय दल के सदस्यों को संबोधित किया और उनमें से कुछ से बात की, जिनमें शटलर लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और सैखोम मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) शामिल थे। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा भी मौजूद थीं।

<

#WATCH | PM Narendra Modi interacted with PR Sreejesh, who played the final match of his career at the Bronze-winning Hockey match at the Paris Olympics, during his interaction with the Indian Olympic contingent at his residence. pic.twitter.com/of12RIQLuj

— ANI (@ANI) August 16, 2024 >
<

It was a delight to interact with the Indian contingent that represented our nation in the Paris Olympics. Heard their experiences from the games and lauded their feats on the sports field. pic.twitter.com/e0NmcbULYD

— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024 >
 
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा  "मेरे प्यारे देशवासियो, आज हमारे पास वे युवा हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपना तिरंगा लहराया। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अपने सभी एथलीटों को बधाई देना चाहता हूं। हम नए सपनों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे और अपने निरंतर प्रयासों से उन्हें हासिल करेंगे।" कुछ ही दिनों में हमारे पैरा-एथलीट भी पैरालिंपिक के लिए पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे, मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं,'' 


<

Every player who went to Paris is a champion. The Government of India will continue to support sports and ensure that a top-quality sporting infrastructure is built. pic.twitter.com/WhgID22Bps

— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024 >
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।’’
 
भारत ने पिछले साल मुंबई में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के सम्मेलन के दौरान ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। अगले साल आईओसी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उसके बाद ही 2036 के ओलंपिक खेलों के मेजबान का फैसला लिए जाने की संभावना हैं।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

More