Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह 6 भारतीय खेल हो सकेंगे ओलंपिक में शामिल अगर मिली मेजबानी

Paris Olympic के दौरान मेजबानी का दावा मजबूत करने उतरेगा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें यह 6 भारतीय खेल हो सकेंगे ओलंपिक में शामिल अगर मिली मेजबानी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (12:35 IST)
भारतीय खेल प्रशासक 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा मजबूत करने के लिए आगामी पेरिस ओलंपिक के दौरान कड़ी ‘लॉबिंग’ करेंगे।

भारत अगर मेजबानी हासिल करने में सफल रहता है तो वह योग, खो-खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करेगा।भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक इकाई (MOC) ने गुरुवार को ओलंपिक मेजबानी का दावा करने से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने पेश की।

MOC ने अपनी इस रिपोर्ट में उन छह खेलों का जिक्र किया है जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है। इन खेलों में योग, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, T20I क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं।
webdunia

MOC के एक सीनियर सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर PTI (भाषा) से कहा,‘‘हमने नए खेल मंत्री से मुलाकात की और उन्हें रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने कहा कि उन्हें इसको पढ़ने में कुछ दिन लगेंगे। उन्होंने हमसे एक अन्य रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा कि कैसे देश में खेल करियर का विकल्प बन सकते हैं और किस तरह से युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी पैदा की जा सकती है।’’

उन्होंने कहा,‘‘पेरिस ओलंपिक खेलों के बाद ओलंपिक की दावेदारी पर चर्चा होगी जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हमें पेरिस ओलंपिक के दौरान आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के साथ लॉबिंग करनी होगी और उसके लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं।’’

अभी खेलों के मेजबानी अधिकार को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और ऐसे में मेजबान देश की प्राथमिकताओं पर बाद में चर्चा की जाएगी। आईओसी अध्यक्ष के अगले साल होने वाले चुनाव के बाद ही इस पर फैसला किये जाने की संभावना है।
webdunia

भारत अगर मेजबानी हासिल करता है तो प्रस्तावित खेलों को इससे पहले 2032 में ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा। इसी के बाद इन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मुंबई में IOC कांग्रेस के दौरान खुलासा किया था कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का इच्छुक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पुरुष तीरंदाज टीम तीसरी रैंक के साथ पहुंची क्वार्टरफाइनल में