Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनु भाकर बनीं 124 वर्षों में 1 ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

हमें फॉलो करें Manu Bhaker

WD Sports Desk

, मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (13:30 IST)
Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Sarabjot Singh : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने के बाद, मनु भाकर ने मिश्रित स्पर्धा में अपने साथी सरबजोत सिंह के साथ एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है।


निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन दक्षिण कोरिया के खिलाफ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।


मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर जीत हासिल की। मनु भाकर एक ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, वह 124 वर्षों में एक ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।

ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी।

मुकाबले की शुरुआत में दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन की टीम ने पहली सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त अपने नाम कर ली।मनु भाकर ने शानदार शुरुआत करते हुए 10.2 का स्कोर हासिल किया। सरबजोत सिंह के 8.6 के स्कोर की वजह से भारत को पहले दो अंक गंवाने पड़े, लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.5, 10.4 और 10 के स्कोर के साथ अच्छी वापसी की और भारत को अगले छह अंक लेने में मदद की।

मनु भाकर ने अपने पहले सात शॉट्स में कम से कम 10 का स्कोर किया। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने अपनी निरंतरता दिखाते हुए टीम को रेस में बनाए रखा और 8-2 की हार से उबरकर मैच को 14-10 तक ले गए,लेकिन भारतीय निशानेबाज जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए देश के लिए दूसरा पदक जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक के मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का किया था। निशानेबाजी में भारत के छह ओलंपिक पदकों में से दो अब पेरिस 2024 में आए हैं।

मनु भाकर शुक्रवार से शुरू होने वाली महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Paris Olympics Day 4 Live Updates: भारत को निशानेबाजी ने दिलवाया दूसरा कांस्य पदक