कम समय में विनेश का इतना ज्यादा वजन बढ़ने को लेकर सवाल उठना लाजमी : विशेषज्ञ

WD Sports Desk
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (11:23 IST)
Vinesh Phogat Paris Olympics : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलम्पिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्द्धा में वजन ज्यादा के कारण अयोग्य घोषित किए जाने की गहराई से जांच की मांग के बीच 24 घंटे के अंदर ही उनका वजन तीन किलोग्राम तक बढ़ जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
 
देश के जाने—माने स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह का कहना है कि किसी एथलीट का 24 घंटे के अंदर करीब तीन किलोग्राम तक वजन बढ़ सकता है मगर सवाल यह है कि पहले से ही अपने स्वाभाविक भार वाले वर्ग को छोड़कर वजन घटाते हुए कम वजन वर्ग वाली स्पर्द्धा में भाग ले रही विनेश का भार 24 घंटे से भी कम समय में दो किलो 700 ग्राम कैसे बढ़ गया।
 
उन्होंने 'पीटीआई—भाषा' से बातचीत में कहा, ''सवाल यह है कि विनेश का वजन 24 घंटे से भी कम समय में दो किलो 700 ग्राम कैसे बढ़ गया? यह वजन दो सूरतों में बढ़ सकता है। पहला, या तो एथलीट की ट्रेनिंग अवधि कम हो जाए, यानी वह कम कैलरी बर्न करे। या फिर वह ज्यादा कैलरी ले ले। या फिर ये दोनों ही चीजें हुई हों। अब सवाल यह है कि क्या विनेश के न्यूट्रीशनिस्ट, स्पोर्ट्स मेडिसन स्पेशलिस्ट और फिटनेस विशेषज्ञों को विनेश के मेटाबॉलिज्म (उपापचय) के बारे में नहीं पता था?''

ALSO READ: पहलवान अंतिम पंघाल को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश, बहन पर लगा यह आरोप
सिंह ने कहा कि एक बार तो पहलवान सुशील कुमार को 40 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया था। ऐसे में विनेश जो कि पहले 53 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्द्धाओं में हिस्सा लिया करती थीं, उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल के लिए तैयार करने में अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए थी।
 
हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया, ''अगर विनेश का बचा हुआ 100 ग्राम अतिरिक्त वजन कम भी हो जाता तब भी वह आगे खेल नहीं सकती थी। विनेश ने जिस तरह से अपना वजन कम किया है, अगर वह अपने वजन 100 ग्राम और कम कर भी लेती तो भी वह शारीरिक रूप से उतनी मजबूत नहीं रह जाती कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी को फाइनल में हरा पातीं।''
 
सिंह ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश ने क्या खाया था और उनका ट्रेनिंग सेशन कितनी देर का था।

ALSO READ: पीरियड्स का तीसरा दिन था और मुझे...मेडल से चुकने के बाद बोलीं मीराबाई चानू


 
गौरतलब है कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्द्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारत की विनेश फोगाट को बुधवार को खिताबी मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

उसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था। इस घटना से पूरे देश के खेल प्रेमी स्तब्ध रह गए। भारत ने खेल पंचाट से इसके खिलाफ अपील की थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की थी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More