Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

11 बरस के बच्चे से लेकर 60 पार के बुर्जुग तक ओलंपिक में बिखेरेंगे चमक

हमें फॉलो करें 11 बरस के बच्चे से लेकर 60 पार के बुर्जुग तक ओलंपिक में बिखेरेंगे चमक

WD Sports Desk

, मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (14:06 IST)
ग्यारह बरस की स्केटबोर्ड खिलाड़ी से लेकर 60 पार के घुड़सवार तक, पेरिस ओलंपिक में हर उम्र के खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरते नजर आयेंगे।भारतीय दल में भी चौदह साल की तैराक धिनिध देसिंघु भी है जो 44 बरस के टेनिस दिग्गज रोजन बोपन्ना से प्रेरणा ले सकती हैं। PTI (भाषा) ने 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में सबसे छोटे और सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर नजर डाली है।

झेंग हाओहाओ (चीन, स्केटबोर्डिंग):ग्यारह वर्ष और 11 महीने की स्केटबोर्डर झेंग पेरिस ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह अब तक सबसे युवा ओलंपियन रहे यूनानी जिम्नास्ट दिमित्रोस लाउंडरास से एक साल बड़ी है । दिमित्रोस ने 1896 में दस वर्ष 218 दिन की उम्र में पहला ओलंपिक खेला था।

11 अगस्त को 12 वर्ष की हो रही झेंग ने बुडापेस्ट और शंघाई में क्वालीफिकेशन सीरिज के बाद पेरिस का टिकट कटाया । मजे के लिये स्केटबोर्डिंग खेलना शुरू करने वाली झेंग ने कहा ,‘‘ किसी ने मुझे बोला कि स्केटबोर्डिंग में बहुत मजा आता है और वाकई यह सच था। मैने तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में पहली बार एक लड़की को स्केटबोर्डिंग करते देखा तो मुझे वह बहुत कूल लगी।’’

जिल इरविंग (कनाडा, घुड़सवारी) :

कनाडा की घुड़सवारी टीम की सदस्य जिल इरविंग 61 वर्ष की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण करेंगी। आस्ट्रेलिया की मेरी हान्ना 1996 अटलांटा ओलंपिक से छह ओलंपिक खेल चुकी हैं और 69 वर्ष की उम्र में घुड़सवारी टीम (ड्रेसेज) में रिजर्व खिलाड़ी हैं और शायद प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका नहीं मिले। आस्ट्रेलियाई टीम में किसी के चोटिल या बीमार होने पर ही उन्हें बुलाया जायेगा।ओलंपिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी स्वीडन के निशानेबाज आस्कर स्वान थे जिन्होंने 72 वर्ष की उम्र में 1920 एंटवर्प ओलंपिक खेला था।
webdunia

धिनिधि देसिंघु (तैराक, सबसे युवा भारतीय ):

चौदह वर्ष और दो महीने की धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगी और भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य हैं।बेंगलुरू में नौवी कक्षा की छात्रा देसिंघु ने यूनिवर्सिलिटी कोटा के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया । इसके तहत अगर किसी देश के खिलाड़ी सीधे क्वालीफिकेशन की पात्रता पूरी नहीं करते हैं तो दो शीर्ष खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है।देसिंघु भारतीय दल में दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं। तैराक आरती साहा 11 वर्ष की थी जब उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक खेला था।

रोहन बोपन्ना (टेनिस , सबसे उम्रदराज भारतीय):

44 वर्ष और चार महीने के बोपन्ना पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय हैं। वह तीसरा ओलंपिक खेल रहे हैं और पुरूष युगल में श्रीराम बालाजी के साथ उतरेंगे। उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में महेश भूपति के साथ पदार्पण किया था। रियो ओलंपिक में वह लिएंडर पेस के साथ दूसरे दौर में हार गए। मिश्रित युगल में वह और सानिया मिर्जा कांस्य पदक से एक जीत दूर पहुंचे थे।
webdunia

जनवरी में एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे बोपन्ना ने 43 वर्ष की उम्र में आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल खिताब जीता। वह सिडनी जैकब के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी हैं। जैब ने 44 वर्ष 267 दिन की उम्र में पेरिस ओलंपिक 1924 में पुरूष युगल खेला था।भारत के सबसे उम्रदराज ओलंपियन स्कीट निशानेबाज भीम सिंह बहादुर हैं जिन्होंने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में भाग लिया तब वह 66 वर्ष के थे।भारतीय दल में 42 वर्ष के अचंत शरत कमल और 40 वर्ष के तीरंदाज तरूणदीप राय भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनव बिंद्रा को मिला ओलंपिक ऑर्डर, प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने