Vaishakh maas ka daan: चैत्र माह के बाद बैशाख माह प्रारंभ हो गया है। 24 अप्रैल 2024 से बैशाख मास प्रारंभ हुआ है। इस माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी, बुद्ध पूर्णिमा और नारद जयंती प्रमुख त्योहार रहते हैं। हिंदू पुराणों में वैशाख मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी बताया गया है। देव पूजा, दान और पुण्य के लिए यह मास श्रेष्ठ है।
देवों, पितरों और ऋषि मुनियों को करना है प्रसन्न तो करें ये 6 प्रकार के दान:-
1. इस माह में प्याऊ लगाकर पशु पक्षियों के लिए अन्न- जल की व्यवस्था करना, राहगीरों को जल पिलाना पुण्य का कार्य माना गया है। ऐसा करने से सीधे विष्णुलोक की प्राप्ति होती है।
2. इस माह में छायादार वृक्ष की रक्षा करना, वृक्ष लगाना और उन्हें नित्य जल अर्पण करना भी पुण्य का कार्य है। इससे सभी तीर्थों की यात्रा का फल मिलता है।
3. इस माह में जरूरतमंदों को पंखा दान करना चाहिए इससे श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होकर पापों से मुक्त कर देते हैं।
4. कहते हैं कि इस माह में यदि जो व्यक्ति किसी जरूरतमंद को पादुका यानी जूते चप्पल दान करता हैं, वह यमदूतों का तिरिस्कार करके श्रीहरि के लोक को प्राप्त करता है।
5. इस माह में जरूरतमंदों व गरीबों को वस्त्र, फल और शरबत दान करना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
6. इस माह घी का दान करने से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है।