लयबद्ध तैराकी में रूस की क्लीन स्वीप
लंदन , शनिवार, 11 अगस्त 2012 (22:11 IST)
गत तीन बार के चैंपियन रूस ने ओलिंपिक की लयबद्ध तैराकी में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए क्लीन स्वीप कर लिया। रूस ने लंदन ओलिंपिक में लयबद्ध युगल तैराकी स्पर्धा जीतने के बाद शुक्रवार रात लयबद्ध टीम तैराकी स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। टीम तैराकी स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक के लिए बेहद नजदीकी मुकाबले में चीन ने बाजी मारी जबकि युगल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाला स्पेन कुछ अंकों से पिछड़ गया और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।सिडनी ओलिंपिक से लयबद्ध युगल तैराकी और टीम तैराकी का स्वर्ण हर बार अपने नाम करने वाली रूसी टीम ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया। रूस 197.03 अंकों के साथ लयबद्ध टीम तैराकी के स्वर्ण पर कब्जा किया। वह लयबद्ध युगल तैराकी का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुका है।जापान में जन्मे कोच मासायो त्मुरा के मार्गदर्शन में चीन ने लयबद्ध तैराकी में जबरदस्त सुधार किया है। चीनी टीम ने 194.01 अंकों के साथ देश को इन स्पर्धा में ओलिंपिक का पहला रजत पदक दिलाया जबकि युगल स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाले स्पेन को कांस्य पदक मिला। वर्ष 1984 में लयबद्ध तैराकी को ओलिंपिक में शामिल किए जाने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब जापानी टीम को खाली हाथ ही स्वदेश लौटना पड़ेगा। (वार्ता)