ब्राजील का सपना तोड़ मैक्सिको ने जीता स्वर्ण
लंदन , रविवार, 12 अगस्त 2012 (11:10 IST)
मैक्सिको ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील को 2-1 से हराकर लंदन ओलिंपिक की पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया। मैक्सिको ने वेम्बली स्टेडियम में रिकॉर्ड 86 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील का ओलिंपिक में पहली बार स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ दिया। मैक्सिको ने पहली बार ओलिंपिक फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीता है। ओरिबे पेराल्टा ने 28वें सेकंड में मैक्सिको को आगे किया और फिर 75वें मिनट में हैडर से टीम का दूसरा गोल दाग दिया। ब्राजील का एकमात्र गोल हल्क ने इंजरी समय में किया। ब्राजील के पास आखिरी सेकंडों में बराबरी करने का मौका था, लेकिन आस्कर का हैडर गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। ब्राजील को इस हार के साथ तीसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले ब्राजील को 1984 और 1988 में भी रजत पदक मिला था। पुरुष फुटबॉल में दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला, जिसने जापान को 2-0 से हराया था। (वार्ता)