Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जेंटीना ने बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जेंटीना ने बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
, रविवार, 6 जुलाई 2014 (00:13 IST)
PTI
ब्रासीलिया। अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अर्जेंटीना की तरफ से गोंजालो हिगुएन ने आठवें मिनट में ही शानदार गोल किया। पूरे खेल के दौरान अर्जेंटीना ने अधिकतर समय गेंद पर कब्जा जमाए रखा और बेल्जियम पर लगातार हमले किए।

स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन के शुरूआती गोल की बदौलत अर्जेटीना ने शनिवार को विश्वकप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहला हाफ खत्म होने तक बेल्जियम पर 1-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी।

लियोनल मैसी के बेहतरीन प्रदर्शन और टीम के आत्मविश्वास की बदौलत मैच के आठवें मिनट में हिगुएन ने शानदार पास पर दायें पैर से गेंद को हवा में रहते ही सीधे गोल पोस्ट में पहुंचाकर अर्जेटीना को 1-0 की मजबूत बढ़त दिला दी।

बेल्जियम के गोलकीपर थिबोट कोरटोइस भौचक्के होकर गेंद देखते रहे और गेंद सीधे गोल पोस्ट में पहुंच गई। इस दौरान टीम के स्टार खिलाड़ी मैसी लगातार गोल के जबरदस्त प्रयास करते रहे और एक समय फ्री किक के करीब भी पहुंच गए।

हालांकि बेल्जियम की ओर से भी अच्छे प्रयास हुए और हिगुएन के गोल के कुछ मिनट बाद ही मिडफील्डर डी ब्रुएने ने 25 मीटर की दूरी से गोल का प्रयास किया लेकिन गेंद पोस्ट के करीब से निकल गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi