Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन का दबदबा

हमें फॉलो करें टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन का दबदबा
बीजिंग (वार्ता) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (09:06 IST)
चीन ने बीजिंग ओलिम्पिक की टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सभी पदक जीतकर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है।

चीन के मा लिन ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और हमवतन वांग हावो को हराकर बीजिंग ओलिम्पिक की पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। लिन ने फाइनल मुकाबले में वांग को 11-9, 11-9, 6-11, 11-7, 11-9 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया।

चीन के ही वांग लिकिन ने स्वीडन के जोर्गन पर्सन को 13-11, 11-2, 11-5, 11-9 से परास्त करके काँस्य पदक पर कब्जा किया।

चीन की महिलाओं ने भी शुक्रवार को एकल स्पर्धा के स्वर्ण, रजत और काँस्य तीनों ही पदक अपनी झोली में डाले थे।

महिला वर्ग में एकल स्पर्धा का स्वर्ण चीन की झांग यिनिंग ने हमवतन वांग नेन को हराकर जीता था। चीन की ही गुओ यूई ने काँस्य पदक भी जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi