Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नई धारा पत्रिका का विशेषांक

हमें फॉलो करें नई धारा पत्रिका का विशेषांक
- तेजेन्द्र शर्मा 

मित्रो (नई धारा का तेजेन्द्र शर्मा विशेषांक)...


 
पटना से प्रिय भाई शिवनारायण ने मेरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही अपनी भेंट का नमूना भेज दिया है। भारत की (शायद) सबसे पुरानी हिन्दी पत्रिका नई धारा (66 वर्ष) के अगस्त-सितंबर अंक का कवर पेज। इस अंक की विशेषता मेरे और मित्रों के लिए यही है कि यह अंक तेजेन्द्र शर्मा के लेखन पर केंद्रित है।
 
इससे पहले नई धारा मॉरीशस के वरिष्ठ कथाकार अभिमन्यु अनत पर केंद्रित अंक निकाल चुकी है। 
 
इस अंक में मेरा आत्मकथ्य, साक्षात्कार, 4 कहानियां, 9 कविताओं के साथ-साथ हरीश नवल, प्रभात रंजन, सत्यकेतु सांकृत, स्वाति तिवारी, रश्मि, कमलेश कुमारी एवं विजय शर्मा आदि के लेख शामिल हैं।
 
इस विशेषांक का लोकार्पण विश्व हिन्दी सम्मेलन के अवसर पर होना तय था, मगर मैं किन्हीं कारणों से इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाया। शायद इसीलिए नई धारा के इस अंक में थोड़ी देरी हो गई। मगर अब जल्दी ही सबके सामने होगा...।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi