राहुल गांधी वापस स्वदेश लौटे
, गुरुवार, 15 मई 2014 (19:19 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के पूर्व अचानक विदेश चले गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वापस स्वदेश लौट आए हैं। जब से वे विदेश गए थे, तब से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा गर्म हो गई थी। यह चर्चा तब और गर्म हो गई, जब बुधवार की रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस द्वारा दिए गए विदाई भोज में 10 जनपथ पर राहुल नदारद रहे।16
मई की सुबह लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। एग्जिट पोल की वजह से कांग्रेसी खेमा निराश है और यहां तक कि बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस का दफ्तर भी नहीं खुला था। तमाम कयासों के बावजूद यह पता नहीं चला है कि राहुल अचानक विदेश क्यों चले गए और कहां हैं।15
मई की शाम तक दिल्ली में यह खबर आ गई थी कि राहुल गांधी लौट आए हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया कि राहुल कहां गए थे और कब लौटे हैं। यदि वाकई एग्जिट पोल सही साबित होने जा रहे हैं या अनुमान के करीब हैं तो ऐसे में राहुल को अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ इस मुसीबत में साथ खड़े रहना चाहिए, ताकि उन्हें कुछ हौसला मिल सके।हालांकि बुधवार को 10 जनपथ में जब सोनिया गांधी ने दावत दी थी, तब उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि लोकसभा के चुनाव परिणाम अभी आए नहीं हैं, इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के संपर्क में है। (वेबदुनिया न्यूज)