Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खूबसूरत कॉन्सेप्ट कार, मेकओवर से सजी मारुति ने मनाया सेलिब्रेशन

ऑटो एक्‍सपो 2014, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें खूबसूरत कॉन्सेप्ट कार, मेकओवर से सजी मारुति ने मनाया सेलिब्रेशन
S. Sisodiya
WD

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने इस ऑटो एक्सपो में कई नए मॉडल पेश किए हैं। जहां इस ऑटो एक्‍सपो में छोटी कारों का बोलबाला रहा वहीं मारुति सुजुकी ने अपनी बेहद खूबसूरत कॉन्सेप्ट कार को भी लांच किया। इस ऑटो एक्‍सपो में मारुति सेलिब्रेट थीम पर अपनी सफलता का जश्न मना रही है।

इस एक्‍सपो में मारुति ने अपनी लगभग हर कार का फेस चेंज या मेकओवर किया है। मारुति की रफ एंड टफ मॉडल जिप्सी का भी नया रूप एस्केप्ड यहां देखने को मिल सकता है तो रिट्ज, स्विफ्ट और ऑल्टो के10 के साथ बहुउपयोगी वैन भी एक अलग ही स्ट्रीट फूड वेंडिग कार के अवतार में नजर आ रही है।

छोटी कार सिलेरियो मारुति की दो छोटी कारों की जगह पर उतारी जा रही है। इसे सुज़ुकी सेलेरियो का नाम दिया गया है।

भारत में यह ज़ेन एस्टिलो और ए-स्टार दोनों की जगह लेगी। 2013 में इस कार को थाईलैंड मोटर शो में उतारा गया था और इसे सुज़ुकी विंड कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया था, इसी कार के नए स्वरूप को नई दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है।

webdunia
S. Sisodiya
WD

मारुति सेलेरियो में मारुति के के-सीरीज इंजन का इस्तेमाल होगा। संभवतः यह 1000 सीसी का होगा लेकिन यह कार ज्यादा माइलेज देगी। भारत में यह कार आल्टो और आल्टो के10 के साथ बिकती रहेगी जबकि विदेश में वो दोनों कारें बंद हो जाएंगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi